राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के विद्यालयों व आंगनबाडियों में एलबेंडाजोल की दवाई खिलाई
- सादड़ी
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के सानिध्य में सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के सभी सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों व आंगनबाडियों के विद्यार्थियों को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाई गई।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 2, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों बास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियो का झूपा, आदर्श विद्यालय, सनराइज पब्लिक स्कूल, विनायक पब्लिक स्कूल, वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी,अकसर लर्निंग एकेडमी, बैथनी मिशन स्कूल, हैप्पी किड्स स्कूल सहित समस्त सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ियों के विद्यार्थियों को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाई गई। इससे पहले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की जानकारी दी गई तथा एलबेंडाजोल दवाई का महत्व बताया। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विभागीय निर्देशानुसार 10अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाना था।आज अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को 17अगस्त को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाई जाएगी।