माउंट आबू में अखिल भारतीय गुरु ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित
अखिल भारतीय गुरु ब्राह्मण महासभा की आम बैठक रविवार को रघुनाथ मंदिर माउंट आबू में आयोजित की गई।
बैठक में समाज के संत शिरोमणि श्री सुरेंद्र गिरी जी देवी गुफा दिलवाड़ा आबू पर्वत और शिवगंज से संत 1008 भजनानंद जी महाराज के कर कमल से ब्रह्म गायत्री योग यज्ञ का आयोजन किया गया और पधारे हुए मेहमानों का परिचय संपर्क करवाकर संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए सभी लोगों से आह्वान किया गया।
राजस्थान में इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए राजस्थान से जवाहर लाल भाटुण्ड, पंजाब से प्रदीप अबोहर, गुजरात से दयाराम श्रीमाली, पालनपुर और महाराष्ट्र से रामलाल भारजा को संस्था द्वारा राज्य स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए संयोजक के तौर पर अधिकृत किया गया। सिरोही जिले से रामलाल, बाबूलाल भारजा और भरत पिंडवाड़ा को अखिल भारतीय गुरु ब्राह्मण महासभा की ओर से सिरोही जिला प्रभारी नियुक्त किया। यह जानकारी गुरु ब्राह्मण समाज पांच परगना अध्यक्ष गोविंद लाल ने दी।
यह भी पढ़े आज सेवा समिति बाली में महाराणा प्रताप जयंती मानाने के लिए बैठक बुलाई गई