कोठार मे 36 कॉम को श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा अभियान से जोड़ने जन जागरूकता प्रभात फेरी में श्रीराम के भजन संध्या सहित कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे है. लोगो में खासा उत्साह श्रीराम काज को लेकर देखा जा रहा है. राम काज में भाग लेने के लिए ग्रामीण स्तर तक बनी श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा अस्थाई समितियों से सम्पर्क साध रहे है.
बाली। क्षेत्र अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा अभियान के लिए प्रत्येक जन भावनाओं को इस अभियान से जोड़ने के लिए राम भक्त कोठार के विभिन्न वार्डों में प्रभात फेरी निकाल रहे हैं. राम मंदिर प्रतिष्ठा अभियान में शामिल होने के लिए इस महा अभियान से जोड़ने के लिए विभिन्न धार्मिक गतिविधिया संचालित हो रही है.
श्री राम लला 22 जनवरी 2024 अयोध्या नगरी में रामलला दर्शन देश के गिने चुने लोगो के साथ विदेशी मेहमानों के लिए मिलना शुरू हो सकेगा, श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा के बाद ट्रस्ट के निर्देशानुसार व्यवस्थाऍ लागु होंगी। ग्राम समिति के सदस्य मालपुरजी महाराज धुणी मंदिरो लाइटिंग रौशनी लगा कर घर घर पर श्री राम की ध्वजा लगाए हर घर में 5 दीपक लगाए अपने आस पास में मंदिर है 1,एक, दिपक लगाए मंदिर पर श्री हनुमानजी का और दूसरा कोई भी हो उस जगह पर कोठार मे होली चौक 36 कॉम के जन जागरूकता के LED TV लगा कर लाइव देखने को मिलेगा प्रभात फेरी में गाजे-बाजे के साथ ग्राम कोठार मे राम भक्त भगवान श्रीराम के भजन गाते हुए प्रत्येक वार्डों में ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए भ्रमण कर रहे हैं।
सबंधित खबर देखे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर का हिस्सा होगा 5500 किलो का ध्वजदंड
नगर की प्रत्येक गलियों में जाकर राम भक्तों द्वारा प्रभात फेरी निकाल मंदिर श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा अभियान में जुड़ने का आग्रह कर रहे हैं। राम मंदिर अभियान से आम जनमानस को जोड़ने के लिए कई तरह से धार्मिक रचनात्मक अभियान चलाए जा रहे है। श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा के विषय में लोगों को बताया जा रहा है कि भगवान श्रीराम का मंदिर केवल एक मंदिर नहीं अपितु संपूर्ण भारतीय संस्कृति व हिंदू धर्म के विश्वास का प्रतीक है।
READ RELETED NEWS श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अंबेडकर नगर के निवासियों में जबरदस्त उत्साह ,प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त होगे विभिन्न आयोजन
मुलत यह अभियान 31 दिसम्बर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक पूरे देश में श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा के तहत अक्षत (पीले चावल) देकर आमंत्रित करना है. इस अभियान के लिए राष्ट्रीय स्तर से वार्ड स्तर तक समितियां बनाई गई है। इस प्रभात फेरी में नगर के व्यवसाई प्रताप सिंह चौहान, मंगलसिंह, मेहन्द्रसिंह, मोडाराम देवासी, निबाराम, अर्जुन देवासी, कांतिलाल मीणा, पुलिस सेवानिवृत्त पबाराम मीणा, मेजर केपी वैष्णव, धीराराम प्रजापत, नैनाराम खटीक आदि सम्मिलित होकर राम मंदिर निर्माण के अंशदान हेतु लोगों को प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं.
Hey very nice site!! Man .. Excellent .. Amazing .. I’ll bookmark your website and take the feeds also…I am happy to find a lot of useful info here in the post, we need work out more techniques in this regard, thanks for sharing. . . . . .