NewsShort News
“वडेलो द्वारा आयोजित एक शाम सिनियर सिटिजनों की हास्य के नाम” सम्पन्न
"An Evening of Humor for Senior Citizens organized by Vadello" concluded
विक्रम बी राठौड़, बाली/मुंबई
रविवार दिनांक 10 मार्च शाम को विलेपार्ले के राष्ट्रीयशाला हाँल में सिनियर सिटिजनों की संस्था “वडेलो द्वारा आयोजित एक शाम सिनियर सिटिजनों की हास्य के साथ ” भरपूर हास्य के साथ सम्पन्न हुई।
हास्य से भरपूर इस कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्व वरिष्ठ हास्य कवि रविजी यादव एवं जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन चाणोद ने अपनी हास्य व्यंग्य की कविताओं द्वारा सभी को हँसा-हँसाकर लोटपोट कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में सिनियर सिटिजनों की संस्था ” वडेलो ” द्वारा हास्य कवि रविजी यादव और जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन चाणोद का स्वागत किया गया।
यह भी पढ़े सुमेरपुर: जहां शांति होती है वहा लक्ष्मी का रहता है ठहराव-मुनि अनंत पुण्य
One Comment