Breaking NewsNews

भारतीय मजदूर संघ से संबंधित राजस्थान जलदाय कर्मचारी संघ का वार्षिक अधिवेशन रविवार हुआ

भारतीय मजदूर संघ से संबंधित राजस्थान जलदाय कर्मचारी संघ का वार्षिक अधिवेशन रविवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में हुआ इसमें प्रदेश भर के जलदाय कर्मचारियों ने भाग लिया।

अधिवेशन के मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने भारतीय मजदूर संघ के के उद्देश्य, विचार धारा पर एवम जलदाय कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखा। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग का निजीकरण हम किसी भी हाल में नही होने देंगे।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर दिनेश कुमार गोयल थे उन्होंने कहा कि निजीकरण से कर्मचारियों व अभियंताओं को डरने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री संगठन मंत्री किशोर नाथ सिसोदिया ने भी जलदाय कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखा एवं एक मांग पत्र मुख्य अभियंता को प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर भारत माता आश्रम नोहर के महंत योगी रामनाथ अवधूत ने अपना आशीर्वचन प्रदान किया। अन्य वक्ताओं में जलदाय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जेठाराम डूडी, प्रदेश संगठन मंत्री इंद्राज घोटिया, जिला संघ चालक मोमन चन्द मित्तल ने भी अपने विचार रखे ।कार्यक्रम में संभाग संगठन मंत्री गोविंद जोशी,गौरीशंकर व्यास, जिला अध्यक्ष अंग्रेज सिंह, अमर सिंह, कृष्ण कुमार तायल ,मोहनलाल माली, पुखराज विश्नोई , सुरेश दायमा,आत्मा राम, डॉ राकेश सहारण, भाजपा जिला मंत्री संजय साहे वाल, अमित सहु एवम हिन्दू जागरण मंच के महेश सोनी ,प्रीतम सिंह सोलंकी एवम सैंकड़ों की संख्या में प्रदेश से आये हुए कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

One Comment

  1. Hi my loved one! I wish to say that this article is amazing, nice written and come with almost all significant infos. I would like to peer more posts like this .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button