सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक का वार्षिकोत्सव 1 मार्च को सादड़ी आजाद मैदान में होगा
Annual festival of Saraswati Vidya Mandir Saddi on 1st March
सादड़ी| विद्या भारती जोधपुर प्रांत से प्रेरित आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सादड़ी का वार्षिकोत्सव एक मार्च को होने जा रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्या मनोहरलाल सोलंकी ने बताया कि वार्षिकोत्सव की समस्त तैयारी संपन्न हो गई। जिसमें योग्य आचार्य द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे- गीत, नृत्य, कविता पाठ, शारीरिक के कार्यक्रम, नियुद्ध, दंड, योग के कार्यक्रम, ऐतिहासिक नाटक तथा विद्या भारती के 5 आधारभूत विषय जैसे- शारीरिक, योग, संगीत, संस्कृत, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा से परिपूर्ण कार्यक्रम को प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थानीय विधायक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राणावत, विशिष्ट अतिथि जीवन पुनमिया, भामाशाह
समाजसेवी विशिष्ट अतिथि ललित पुनमिया, नगरपालिका सादड़ी अध्यक्ष श्रीमती खुमी देवी एवं विमलोन ग्रुप के भामाशाह और समाजसेवी गुमानचंद रांका उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम 1 मार्च 2024 को सायं 6 बजकर 30 मिनट पर रांका रंग मंच आजाद मैदान सादड़ी मे मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ होगा।
यह संबंधित खबर भी पढ़े सरस्वती विद्या मंदिर में नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षक गोष्ठी आयोजित
2 Comments