Short Newsस्थानीय खबर
श्रीसेला में स्वीप कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता द्वारा मतदान की अपील
श्री सेला में भाग संख्या 96 व 97 में SVEEP कार्यक्रम के तहत POSTER प्रतियोगिता आयोजित करवाई गयी और 25 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान हेतु अपील भी की गयी
- रा. उ. प्रा. वी. श्रीसेला के बच्चों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
निर्वासन विभाग के निर्देशानुसार श्री सेला में बीएलओ कैलाश कुमार भाग संख्या 96 एवं बीएलओ मूलचंद गर्ग भाग संख्या 97 के निर्देशन में आज श्रीसेला विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए सम्पन हुआ.
शत प्रतिशत मतदान की अपील
स्थानीय बीएलओ द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से सभी मतदाताओं से अपील की गई है की 25 नवंबर के दिन अपना मतदान अवश्य करें। एवं अपने आस पड़ौस रिश्तेदार को मत का महत्व बताकर मतदान के लिए प्रेरित करे. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कपूराराम लोंगेशा तथा विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा है.