Short NewsReligious
हनुमत धाम की 21 फुट अष्ट धातु गदा का बीजापुर में जोरदार स्वागत
जैसा कि विदित है की कंचन सेवा संस्थान उदयपुर में 84 लाख योनियों को दृष्टि गत रखते हुए हनुमान जी की 84 फुट की 11 मुखी प्रतिमा हनुमत धाम में निर्माणाधीन है इसी क्रम में 21 फुट की अष्ट धातु की गदा के बीजापुर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.
इस गदा का बीजापुर के बस स्टैंड चारभुजा मंदीर दत्तात्रेय मन्दिर के मार्गों से गुज़रती गई एवं विभिन्न स्थानों पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ठा विक्रम सिह राणावत चारभुजा मंदीरसमिति के अध्यक्ष हनुमान सिह राव विश्व हिन्दू परिषद के मण्डल संयोजक चुनीलाल मीणा साई शिक्षण संस्थान के सचिव शैतान सिह करण सिंह राजपुरोहित कान सिह राजपुरोहित चम्पालाल लौहार शेषकरण राव चम्पालाल चौहान रमेश दमामी हिरालाल वैष्णव अमृत सेन उपस्थित रहे.
वही दत्तात्रेय मन्दिर आश्रम बीजापुर के मंहत विजय रामजी महाराज ने गदा का पुजन किया और गदा का रथ लेकर आने वाले सारथीयो का दुप्पटा पहना कर बहुमान किया.