स्थानीय खबरSCHOOLShort News

MDS सादड़ी के अश्विन कीर ने 10th में 93% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया

आदित्य कवाडिया पुत्र कृष्णकुमार कवाडिया ने 92% तथा कोमल बोराणा पुत्री शम्भू कुमार ने 91% अंक प्राप्त किये।

  • सादड़ी 


विद्यालय के तीन होनहार विद्यार्थी


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवी परीक्षा परिणाम मे महर्षि दयानन्द सरस्वती (एमडीएस) माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के अश्विन कीर पुत्र पीराराम कीर ने 93% अंक, आदित्य कवाडिया पुत्र कृष्णकुमार कवाडिया ने 92% तथा कोमल बोराणा पुत्री शम्भू कुमार ने 91% अंक प्राप्त किये।



संस्थाप्रधान भँवरलाल माधव ने बताया कि अश्विन के पिता पीराराम सब्जी का ठेला लगाते है तथा अश्विन भी उनके इस कार्य मे हाथ बटाता है। अश्विन आदित्य और कोमल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनो को देते है। कोमल ने बताया कि विद्यालय परिवार की ओर से निरंतर प्रेरणा व मार्गदर्शन मिला।
आदित्य, अश्विन और कोमल डॉक्टर बन सेवा करना चाहते है।

विद्यालय के शिक्षकगण भँवरलाल, प्रमोद, छगनलाल, हरीश, मो. तैय्यब सहित व्यवस्थापक कृष्ण कुमार कवाडिया ने उत्कृष्ट परिणाम पर छात्रों के घर जाकर उनका और उनके माता पिता का स्वागत कर बधाई दी। विद्यालय का परीक्षा परिणाम प्रतिवर्ष की भांति 100% रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button