Newsबड़ी खबरस्थानीय खबर

विधानसभा चुनाव 2023: मतदान से पूर्व 72 घंटो की व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पाली में बैठक हुई आयोजित

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर शुक्रवार दिनांक 24 नवंबर को उन विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है जहां मतदान केंद्र स्थापित है।

Assembly Elections 2023: A meeting was held in District Collectorate Pali regarding arrangements for 72 hours before voting.

जिला कलेक्टर मेहता ने मतदान केंद्र स्थापित विद्यालयों में 24 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया

  • उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को प्रदेश भर में विधानसभा आम चुनाव हेतु मतदान होगा और 25 नवंबर को भी मतदान के चलते अवकाश की घोषणा की जा चुकी है।

पाली 22 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नमित मेहता तथा विधानसभा चुनावों हेतु जिले में नियुक्त पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए होने वाले मतदान के पूर्व के 72 घंटे में कानून व्यवस्था,खर्च एवं प्रचार-प्रसार की दृष्टि से चर्चा के लिए बैठक आयोजित हुई।

मेहता ने बताया कि बैठक के दौरान संवेदनशील बूथ पर सीएपीएफ की नियुक्ति, माइक्रो आब्जर्वर, वेब कास्टिंग एवं वीडियोग्राफी पर चर्चा करते हुए अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में पर्यवेक्षकों द्वारा इन 72 घंटे में एफएसटी तथा एसएसटी टीमों द्वारा प्रभावी कार्रवाई हेतु जोर दिया गया साथ ही इस अवधि के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के विभिन्न तरीकों को रोकने के प्रयासों पर भी चर्चा हुई तथा मतदान के दौरान नियोजित होने वाली फोर्स डेप्लॉयमेंट प्लान को भी अंतिम रूप दिया गया।

बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल तथा एडीएम सीलिंग सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button