जीवन में अशांति का कारण मोह और आसक्ति है – साध्वी मैना कंवर
- कंवलियास
- गौतम सुराणा कंवलियास
आज सरेरी में चातुर्मास हेतु विराजित भारत कोकिला मेवाड़ सिहनी पूज्या यश कँवर जी मरासा की सुशिष्या श्रमण संघीय उप प्रवर्तिनी प्रवचन चंद्रिका मैना कँवर जी मारासा आदि ठाना के दर्शनार्थ गुरु वंदन व प्रवचन श्रवण हेतु राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से समाज जन पहुंचे इस अवसर पर पूज्या ने धर्मसभा में बताया कि संसार में अशांति का कारणआसक्ति है संसार में अशांति और भटकने का कारण मोह और आसक्ति है मोह का बंधन संसार में भटकाने वाला है आज व्यक्ति का नैतिक स्तर गिर गया है मर्यादाएं घट गयी है तभी दिनोदिन आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है नारी शक्ति की महता बताते हुए पूज्या यश कँवर जी मारसा के जीवन में आये साहसिक संस्मरण बताये आज की धर्म सभा में गुलाबपुरा विजयनगर भीलवाड़ा आसींद कंवलियास ,बदनोर भीम फूलिया महुआ केरिया भवानीपुरा , गढ़वालो का खेडा आदि विभिन्न क्षेत्रों से श्रावक मौजूद थे सभा में मंत्री लालचंद खटोड़ राजेंद्र खटोड़ विनोद खटोड़ बालिका मंडल महिला मंडल आदि ने गुरु गीत और विचार व्यक्त किये तपस्या का क्रम जारी है रविवार को प्रतिदिन दोपहर में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है