मनबढूं युवक द्वारा टुंडी पत्रकार दीपक पाण्डेय पर हमला मनियांडीह थाना को किया गया सूचित
- टुंडी
टुंडी प्रखंड के मनियांडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत चरक खुर्द निवासी मुरली मंडल ने अरवाटांड गांव के पास टुंडी पत्रकार दीपक पाण्डेय पर जानलेवा हमला किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज क़रीब 11:15 बजे दिन में समाचार संकलन करने अपने कैमरा मैन अभिषेक पाण्डेय के साथ फतेहपुर पंचायत के मछियारा जा रहे थे तभी घात लगाए मुरली मंडल अपने सभी साथियों के साथ जबरन मोटरसाइकिल से उतारकर मारपीट करने लगे और चैनल, कैमरा, मोबाइल, लैपटाप और नकदी दस हज़ार रुपए छिन लिया। भागे भागे किसी तरह मनियांडीह थाना पहुंच कर घटना की सूचना दिया पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा चुनावी ड्यूटी बताकर मामले को देखने की बात कहकर अपने दूसरे काम में जुट गए। कल इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी धनबाद पत्रकार संघ के शिष्टमंडल द्वारा वरीय आरक्षी अधीक्षक धनबाद को अवगत कराया जायेगा तथा आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले की रोकथाम कैसे लगे इस पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा।
इस तरह की घटना का कारण स्थानीय प्रशासन की विफलता भी एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है वैसे टुंडी साइबर क्राईम का गढ़ माना जाता है जिससे पुलिस इसपर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। नाजायज़ पैसों को कमाईं से आज़ के युवा बेवजह किसी से भी उलझनें कर बैठते हैं जिससे पुलिस इनपर लगाम लगाने में अपने को असहाय महसूस करते हैं जिसका परिणाम यह है कि इन मनबढूं युवाओं द्वारा जो मन करे वही कर बैठते हैं जिसका परिणाम यह हुआ कि आज़ पत्रकार को भी अपमान होना पड़ा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।