Short NewsNews
बड़ी दुदनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रिपोट डीके देवासी कोठार
देखे वीडियो न्यूज
उपखण्ड बाली क्षेत्र दूदनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से घर पर बन्धी हुई एक भैंस की मौत हो गई। भैंस की मौत होने से गांव में हड़कंप मच गया वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 2 महीने पहले भैंस के बच्चे को जन्म दिया है। 5 किलो दुधारू भैस थी।
बड़ी दूदनी गांव से पशुपालक जोताराम देवासी रिपोर्टर डीके देवासी को जानकारी देते हुए बताया की बड़ी दुदनी में आकाशीय बिजली गिरने से घर के आंगन में बंधी भैंस की मौत हुई। गांव बड़ी दुदनी टिकमाराम देवासी के घर के बाहर बंधी हुई थी भैंस पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई।
Howdy! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be okay. I’m definitely enjoying your blog and look forward to new posts.