Short News
बजरंग दल गौ रक्षा फोर्स ने गंभीर घायल नंदी को पहुंचाया हॉस्पिटल, चल रहा है उपचार
फालना| बाली विधानसभा के घाणेराव कराडी क्षेत्र मे शनिवार शाम को एक नंदी महाराज के पैर मे गहरी चोट पहुंची हुई मार्ग से गुजरते राहगीरों ने देखी। जिसकी सूचना बजरंग दल गौ रक्षा फोर्स के कार्यकर्ताओ को मिलने पर कार्यकर्ता मौक़े पर पहुंचकर गाय का प्राथमिक उपचार करवाने के लिए प्रयत्न शुरू किये।
कार्यकर्ताओ ने बताया की नंदी गाय पिछले तीन-चार दिन से पैर में कीड़ों के लग जाने से बहुत ही गंभीर रूप से घायल थी. अतः नंदी गाय को लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वही हॉस्पिटल के पशु चिकित्सक द्वारा तुरंत ही नंदी गाय का इलाज शुरू कर दिया गया। इस दौरान बजरंग दल गौ रक्षा फोर्स के कुशल राठौर, खुश राठौर, स्वरूप सिसोदिया, जीवाराम प्रजापत, पुनाराम प्रजापत, जोगाराम देवासी, गौरव प्रजापति मौक़े पर मौजूद रहे. गौ सेवको ने पशु चिकित्सक तथा वाहन चालक का मानवीय संवेदनाओ युक्त अच्छे कार्य मे तुरंत मौके पर पहुंचकर सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े बारवा के कृषि बेरे में गिरी नीलगाय, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
Do you have a spam problem on this website; I also am a blogger, and I was curious about your situation; we have developed some nice methods and we are looking to exchange techniques with other folks, please shoot me an e-mail if interested.