politicsShort Newsखास खबर
बाली विधानसभा भाजपा प्रत्यासी राणावत का लुन्दाडा ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
REPORT DK DEWASI SHORT NEWS
बाली विधानसभा के बीजेपी उम्मीदवार पुष्पेंद्र सिंह राणावत का लुन्दाडा कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों ने बीजापुर निवास स्थान पहुंच माला साफा पहनाकर स्वागत कर एक बार फिर से पार्टी द्वारा प्रत्यासी बनाए जाने पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओ ने बधाई दी है.
लुन्दाडा सरपंच जवाराराम मीणा राणावत के निवास स्थान बीजापुर पहुंच कर उनका सम्मान और स्वागत किया। सरपंच जवानाराम मीणा के नेतृत्व में राणावत का लुन्दाडा के ग्रामीणों ने भी सत्कार स्वागत किया है। उल्लेखनीय है की राणावत के घर पर दिन भर दूर दराज से बधाई देने आए ग्रामीणों का ताँता लगा रहता है. वही विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्यकर्ताओ और सामाजिक संस्थाओ के आमंत्रण पर पूर्व विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के पहुंचने पर भव्य स्वागत सत्कार जैसे छोटे बड़े कार्यक्रम सम्पन हो रहे है.
बीजापुर निवास स्थान पर कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारीओ तथा ग्रामीणों के आवागमन से दिन भर गांव में मेले जैसे माहौल बना हुआ है.