बाली विधानसभा: सेवाड़ी में हुआ महिला वोट चौपाल का आयोजन, मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान की करी अपील
बाली। आगामी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्वीप गतिविधि के अंतर्गत बाली उपखंड के सेवाड़ी ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला वोट चौपाल का आयोजन किया गया तथा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली को विकास अधिकारी बाली हीरालाल कलबी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सीडीपीओ भागीरथ चौधरी ने बताया कि लोकतन्त्र के सबसे बड़े पर्व में अहम भूमिका निभाने हेतु मतदाताओं को 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गीतो और लोक धुनों के माध्यम से महिला वोट चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी ने मतदान की शपथ ली गई।
विकास अधिकारी बाली ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा ही है इसलिए मतदान करके चुनाव में भी अपनी बराबर के सहभागिता सुनिश्चित करें।
महिला चौपाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं विशेषकर प्रवासी वोटर्स, नव विवाहित महिलाओं और हाल ही में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं से अपना मत अवश्य देने का आह्वाहन किया साथ ही निर्वाचन आयोग के विभिन्न ऐप्स की भी जानकारी साझा की तथा सभी को लोकतंत्र में हर एक वोट का महत्व बताया।
कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग पाली पालाराम मेवता, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी परबत सिंह राठौड़, अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह सांदू, प्रधानाचार्य गोपाल पारीक, महिला पर्यवेक्षक कविता व्यास, शांतिलाल प्रजापत मौजूद थे।