जवाई क्षेत्र में खनन प्रतिबंध की मांग, बाली अतिरिक्त कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
रिपोर्ट : कृष्णपाल पारंगी
जवाई बाँध लेपर्ड कंज़र्वेशन रिज़र्व और इसके आस-पास के वन्यजीव आवास क्षेत्रों में खनन कार्यों पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगवाने के लिए बुधवार को “जवाई वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट” और “वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू सोसाइटी” एवं “माटी क्लब सेवा संस्थान” द्वारा जिला कलेक्टर, पाली के नाम जितेंद्र कुमार पांडे अतिरिक्त जिला कलेक्टर, बाली को ज्ञापन सौपा।
एन.जी.ओ. के सदस्यो ने बताया की जवाई क्षेत्र में खनन कार्य वन्यजीवों के लिए बड़ी मुसीबत साबित होगा, जवाई क्षेत्र में हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, खनन जैसी गतिविधिया वन्यजीवों के आवासो और प्रकृति के सौंदर्य को नष्ट करने का काम करती है, ऐसी गतिविधिया जवाई क्षेत्र के वन्यजीवों और पर्यटन को हानि पहुचायेगा, जिससे वन्यजीव अपना आवास छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो जायेंगे, जवाई लेपर्ड रिजर्व और इसके आस पास के इलाकों को संरक्षित करने के लिए जवाई क्षेत्र में हो रहे खनन कार्य पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया जाए।