रिपोर्ट- डीके देवासी कोठार
बाली विधानसभा में इन दिनों प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार परवान पर है, प्रत्याशी गांव ढाणी शहर में चुनावी सभाएं जनसंपर्क रोड शो, जातियों के समीकरण बैठाने में कई समाजो से कई तरह के वादे करने में लगे हुए हैं।
आप पार्टी के बाली विधानसभा प्रत्याशी लालसिंह देवासी चुनावी मैदान में तीसरे मोर्चे के रूप में डटे हुए है, उनके द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दे बदलाव, वंचित वर्गो के लिए शिक्षा युवाओ के लिए नए रोजगार के निर्माण, महिलाओ के लिए स्व रोजगार की व्यवस्था करना है. गांव ढाणी गली नुक्क्ड़ में परिवर्तन की अपील कर झाड़ू के पक्ष में मतदान करने की अपील प्रत्याशी देवासी एवं उनके काफिले में समर्थक मतदाताओं से कर रहे है.
बाली। विधानसभा के आप कैंडिडेट लाल सिंह देवासी ने Luniya Times News से बात करते हुए कहा की बाली विधानसभा में पिछले बाईस सालो तक एक ही विधायक ने विधानसभा में क्षेत्र का नेतृत्व किया है। यहा के विधायक पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में ऊर्जा मंत्री रह चुके है। लेकिन दुर्भाग्य है की उनकी ही विधानसभा क्षेत्र में बिजली की इतनी लचर व्यवस्था है की थोड़ी सी हवा चली तो बिजली दो दिन के लिए गुल हो जाती है।
आप प्रत्याशी देवासी ने कहा की अगर किसी नेता के पास विकास का कोई विजन होता है तो दशकों से लगातार विधायक बने रहे भाजपा के प्रत्याशी को विकास करने से भला कोन रोक सकता था। आप प्रत्याशी देवासी ने बताया कि चुनाव में इन दिनों जातीय समीकरण, फ्री की योजनाओं का प्रलोभन देकर, धर्म के नाम पर मतदाताओं को विभ्रमित किया जा रहा है। लेकिन इस बार जनता बदलाव के लिए मन बना चुकी है और विकास के लिए तीसरे मोर्चे को चुनकर इतिहास बनाने जा जा रही है.
बाली विधानसभा सीट ही क्यों
भारत के दर्जनों राज्यो में कॉरपोरेट सेक्टर में कार्य करने के अनुभवी लालसिंह देवासी से जब बाली विधानसभा सीट चुनने का कोई विशेष उद्देश्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की बाली विधानसभा साक्षरता प्रतिशत में देश की सभी विधानसभाओ से सबसे अधिक फिसड्डी साबित हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में कोई नवासार नही होने के कारण आदिवासी मगरा बेल्ट में युवा स्कूल नही जाकर बाल मजदूरी अपना लेते है या अपराध की राह चुन लेते है, या अन्य प्रदेश में मजदूरी करने के लिए पलायन कर जाते है. कई प्रवासी पशुपालकों को एक स्थान से दूसरे स्थानों पर जाने में कई मुश्किलों जैसे सड़क हादसे, राशन सामग्री की उपलब्धता नहीं होना, दवाई पानी की जरूरतें जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आदिवासी बाहुल्य इलाकों में उचित शिक्षा और प्रवासी पशुपालकों के लिए उचित व्यवस्था लागू करना मेरी प्रार्थमिकता रहेगी।
लोगो को स्वावलंबी बनाना
आप प्रत्याशी लालसिंह देवासी ने कहा की बाली विधानसभा की जनता यहां के विधायक के विकास ट्रैक और कांग्रेस के विकास विजन को भलीभाती जान पहचान गई है।
क्योंकि एक तरफ कांग्रेस अपने गारंटी कार्ड में महिलाओं को प्रति वर्ष दस हजार रूपए खाते में देने का वादा कर रहे है लेकिन यहां प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी समय पर नहीं मिल पाती हैं, वही यहां के भाजपा विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत धर्म और हिन्दुत्व के नाम पर हमेशा जीतते आए है।
उल्लेखनीय है की इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में बाली विधानसभा आप प्रत्याशी देवासी ने विकास की बात करते हुए कहा की विधानसभा में युवाओं के लिए रोजगार सृजित करना, गृहणी महिलाओं को स्वावलंबी आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बैंक द्वारा फाइनेंस उपलब्ध करवा गृह उद्योग से उनका आर्थिक विकास करने का हमारा विजन है। अगर आप पार्टी बाली विधानसभा में जीत हासिल करती हैं तो हम स्वावलंबन के क्षेत्र में विविध रचनात्मक कार्य करेंगे। जिससे विधानसभा का प्रत्येक परिवार सुखी समृद होगा।
वंचित को संबल देना
प्रत्याशी लालसिंह देवासी ने बताया की बाली विधानसभा में फैली भय की राजनीती को खत्म कर आदिवासी बहुल इलाको में सरकारी योजनाओ और विकास से वंचित लोगो को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
क्या है प्रत्याशी की उपलब्धिया
आप प्रत्याशी लालसिंह देवासी एक्सिस बैंक के रीजनल हेड के पद से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष लाल सिंह देवासी को राजनीती के साथ कॉरपरेट सेक्टर में 17 प्रदेशो में काम करने का क्रेटिव अनुभव है. हाई एज्युकेशन पर्सन है. वंचित और अभावग्रस्त लोगो के प्रति सेवा का भाव है.
विधानसभा में तीसरे विकल्प की स्थिति
आप प्रत्याशी देवासी ने कहा की मतदाता हमें प्राथमिकता दे रहे है. बाली विधानसभा के मतदाता हमारे विजन जैसे वंचित वर्ग के लिए विजन, साक्षरता, युवाओ के लिए सरकारी नौकरी से अलग नोकरियो की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विजन से लोग हमारे साथ मजबूती से जुड़ रहे है.
इस अवसर पर आप प्रत्याशी लालसिंह देवासी ने जातियों से ऊपर उठकर बाली के मूलभूत विकास के लिए मतदान करने की अपील करी है.