News
बमनिया निवासी राघवेंद्र राठौड का 14 वर्षीय फुटबाल प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर चयन – सोलंकी
परिवार सहित इष्ट मित्रों एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनरल लिस्ट उपखंड अध्यक्ष देसूरी जगदीश सिंह गहलोत ने दी बधाई
देसुरी। राघवेंद्र राठौड का राज्यस्तर पर चयन होने से गांव व स्कूल में हर्ष कि लहर व्याप्त है. फालना के संत पॉल स्कूल मे अध्यनरत बमनिया निवासी राघवेंद्र राठौड का 14 वर्षीय फुटबाल मे राज्यस्तर पर चयन हुआ है.
स्कूल के शारीरिक स्कुल नरेश सोलंकी ने बताया कि सीकर मे होने वाले 14 वर्षीय फुटबाल मे स्थानीय विद्यालय के राघवेंद्र राठौड पुत्र त्रिभुवनसिंह का चयन हुआ है. इससे गांव मे ख़ुशी का माहौल है.
राघवेंद्र के दादा नारायणसिंह बमनिया भी अध्यापक से सेवानिवृत है. साथ ही अपने समय मे राज्यस्तर के खिलाडी रह चुके है. इनके चाचा विनयपाल सिंह भी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है तथा वर्तमान मे पीटीआई के पद पर कार्यरत हैं. चयन कि सुचना मिलते ही मोकमपुरा सरपंच व राघवेंद्र के छोटे दादा भवानीसिंह, प्रदीपसिंह ने राघवेंद्र को बधाई दी व मुँह मीठा कर स्वागत किया। वही राघवेंद्र के चयन को लेकर भाजपा पूर्व मंडल उपाध्यक्ष एवं इंडियन फेडरेशन का वर्किंग जर्नलिस्ट उपखंड अध्यक्ष देसूरी जगदीशसिंह गहलोत ने पिता पुत्र को बधाई दी।
you are in point of fact a excellent webmaster. The web site loading speed is amazing. It kind of feels that you’re doing any distinctive trick. Furthermore, The contents are masterpiece. you have performed a wonderful task in this matter!