बनेड़ा गौरव पहलवान मनीष माली ने प्रदेश मे बनेड़ा का नाम रोशन किया
क्षैत्र के झालरा महादेव व्यामशाला बनेड़ा में प्रशिक्षित पहलवान मनीष माली ने 45 किलो ग्राम फ्री स्टाइल वजन वर्ग में उधम सिंह नगर उत्तराखंड में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान के लिए कांस्य पदक जीत कर कोच जगदीश जाट व श्री झालरा महादेव व्यायामशाला बनेड़ा का मान बढ़ाया।
युवा समाजसेवी शंकर माली ने बताया की मनीष पहलवान को दुरभाष पर बधाई देते हुए विधायक लालाराम बैरवा ने ये भी आश्वस्त किया कि खेल प्रतिभाओं के लिए आपका विधायक हर समय आपके साथ खड़ा मिलेगा।
वहीं उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए निकट भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत पड़ी तो हर संभव मदद करने का आश्वासन विधायक लालाराम बैरवा ने दिया। गौरतलब है कि अभी हाल हीं में सुविधाओं के अभाव के कारण मनीष जैसी, राष्ट्रीय लेवल की प्रतिभाओं को भी आवश्यक खेल सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें भीलवाड़ा में केसरी नंदन व्यायाम शाला में प्रशिक्षण लेना पड़ रहा है। मनीष को राष्ट्रीय लेवल की कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर कस्बे वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
I get pleasure from, cause I discovered exactly what I used to be taking a look for. You’ve ended my 4 day lengthy hunt! God Bless you man. Have a great day. Bye