शाहपुरा न्यूज

बनेड़ा गौरव पहलवान मनीष माली ने प्रदेश मे बनेड़ा का नाम रोशन किया

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

क्षैत्र के झालरा महादेव व्यामशाला बनेड़ा में प्रशिक्षित पहलवान मनीष माली ने 45 किलो ग्राम फ्री स्टाइल वजन वर्ग में उधम सिंह नगर उत्तराखंड में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान के लिए कांस्य पदक जीत कर कोच जगदीश जाट व श्री झालरा महादेव व्यायामशाला बनेड़ा का मान बढ़ाया।

युवा समाजसेवी शंकर माली ने बताया की मनीष पहलवान को दुरभाष पर बधाई देते हुए विधायक लालाराम बैरवा ने ये भी आश्वस्त किया कि खेल प्रतिभाओं के लिए आपका विधायक हर समय आपके साथ खड़ा मिलेगा।

Advertising for Advertise Space

वहीं उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए निकट भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत पड़ी तो हर संभव मदद करने का आश्वासन विधायक लालाराम बैरवा ने दिया। गौरतलब है कि अभी हाल हीं में सुविधाओं के अभाव के कारण मनीष जैसी, राष्ट्रीय लेवल की प्रतिभाओं को भी आवश्यक खेल सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें भीलवाड़ा में केसरी नंदन व्यायाम शाला में प्रशिक्षण लेना पड़ रहा है। मनीष को राष्ट्रीय लेवल की कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर कस्बे वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button