सेवाभारती समिति फालना के द्वारा संचालित बालसंस्कार केन्द्र अशोक नगर में गणपति बप्पा की विधिवत पूजा अर्चना कर बप्पा को स्थापित किया गया.
बालसंस्कार केन्द्र शिक्षिका तारा सोनी ने बताया की गणेश चर्तुथी के अवसर पर प्रथम वंदनीय गणेश जी भगवान की मूर्ति बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ संस्कार केन्द्र पर बप्पा गणपति की विधिवत पूजा अर्चना कर जयकारो के साथ स्थापित किया गया. संस्कार केन्द्र पर गणपति बप्पा के बिराजने पर बालसंस्कार केन्द्र पर अध्ययनरत भैया बहनो और बस्तीवासियों में काफी हर्ष का माहौल है. इस दौरान बस्ती वासियो का सहयोग प्राप्त हुआ.