News

फोन से करीबन 4 लाख रूपये के सट्टे का हिसाब मिला, 2 फोन बरामद

डीएसटी टीम एवं थाना साकेत नगर की मोबाईल फोन से सट्टा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

 

IMG 20241115 WA0055

फन गैम एप से कर रहे थे सट्टा

एक सप्ताह में दूसरी कार्यवाही, दो आरोपी गिरफतार

 

झुंठा ब्यावर / रायपुर – जिला पुलिस अधीक्षक, ब्यावर श्याम सिंह आई.पी.एस. के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर भूपेन्द्र शर्मा तथा वृत्तधिकारी वृत्त ब्यावर राजेश कसाना के निकटतम सुपरविजन में जुआ सट्टा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना साकेत नगर व जिला स्पेशल टीम ने आनलाईन फन गेम एप से सटटा करते हुये दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

 

विवरण-आज शाम मुखबिर से फोन पर सट्टे की सूचना मिली जिस पर डीएसटी टीम तथा साकेत नगर थाना टीम तुरंत सेदरिया पावर हाउस के पास पहुंचे जहां पर सूचना के अनुसार दो व्यक्ति दिखाई दिये जिनको पकड़ा और फोन को चैक किया तो फोन से फन गेम से सट्टा करते मिले जिस पर दोनों के फोन को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफतार किया गया। उनके मोबाइल फोन से करीबन 4 लाख रूपये के लेन देन का हिसाब मिला। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई। नाम पता आरोपीगण-

 

1. मनोहर गुर्जर पुत्र श्री मांगीलाल जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी रामनगर द्वितीय ब्यावर पुलिस थाना साकेत नगर जिला ब्यावर

 

2.अजय सिंह पुत्र श्री मंगल सिंह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी सेदरिया पावर हाउस के पास ब्यावर पुलिस थाना साकेत नगर जिला ब्यावर

IMG 20241115 WA0053

पुलिस टीम-

01. बलभद्र सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना साकेतनगर जिला ब्यावर

02. तेजपाल सिंह हैड कानि 465 पुलिस थाना साकेत नगर जिला ब्यावर

03. मुकेश थाकण कानि 1492 पुलिस थाना साकेत नगर जिला ब्यावर

04. श्यामलाल कानि 1108 पुलिस थाना साकेत नगर जिला ब्यावर

05. जितेन्द्र सिंह हैड कानि 1913 जिला स्पेशल टीम ब्यावर

06. रणजीत सिंह हैड कानि 01 जिला स्पेशल टीम ब्यावर

07. राजूराम कानि 2133 जिला स्पेशल टीम ब्यावर

08. रिछपाल कानि 1712 जिला स्पेशल टीम ब्यावर

09 भवानी कानि 677 जिला स्पेशल टीम ब्यावर

0. सुरेन्द्र कानि 1626 जिला स्पेशल टीम ब्यावर

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button