Short Newsखास खबर
गणेश मंदिर रावतसर में भागवत कथा का आयोजन
रावतसर
स्थानीय विशनोई बास गणेश मंदिर में महन्त दशरथ नाथ की स्मृति में उनके शिष्य संत कृपा राम महाराज के सानिध्य में भागवत कथा का वाचन पाठ चल रहा है।
व्यास पीठ पर विश्नोई समाज के युवा सन्यासी स्वामी राधेशानंद महाराज अजमेर वालों द्वारा प्रतिदिन दोपहर में भागवत कथा का वाचन किया जाता है । स्वामी जी भागवत कथा के साथ साथ धर्म एवम राष्ट्र जागरण हेतु भी अपने ओजस्वी विचार सभी के समक्ष रखते हैं । रविवार को कथा में भारत माता आश्रम नोहर के महन्त योगी रामनाथ अवधूत का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। आपने भी सभी के समक्ष अपने विचार रखे एवम आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर भाजपा एस सी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, विहिप के जिला मंत्री कृष्ण गेधर, बजरंग दल के विभाग संयोजक कुलदीप शेखावत , हिन्दू जागरण मंच के महेश सोनी, ओम प्रकाश सुथार, रामकिशन भादू एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Loading ...
यह भी पढ़े पांच दिवसीय महोत्सव तिलकेश्वर महादेव नाणा में आयोजित होगे धार्मिक कार्यक्रम
One Comment