Newsखास खबरस्थानीय खबर

सेवाभारती बाल संस्कार शिविर में भैया बहनों ने दिखाई प्रतिभा

सेवाभारती समिति के द्वारा संचालित बालसंस्कार केन्द्रो का एक दिवसीय जिलास्तरीय बालसंस्कार व बालअभिरुचि शिविर सादड़ी के सरस्वती विद्या मंदिर में संपन हुआ

सादड़ी। सेवाभारती समिति द्वारा संचालित 4 बाल संस्कार केन्द्र के37 भैया बहनो ने विजय सिंह माली तथा पारस मल के सानिध्य में हुए बाल संस्कार शिविर में भाग लेकर चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, अंत्याक्षरी,गीत गायन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई।

वंदना सत्र

सेवाभारती जिला प्रचार प्रमुख दिनेश लूणिया ने बताया कि भारत माता पूजन व सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए शिविर में सर्वप्रथम सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य उम्मेद मल गेहलोत व गुलाब राम बाफना के सानिध्य में तारा दीदी व नीलम दीदी के निर्देशन में भैया बहनों ने शानदार वंदना कार्यक्रम प्रस्तुत किया तत्पश्चात जिला उपाध्यक्ष योगाचार्य मोहनलाल सोलंकी के निर्देशन में आसन प्राणायाम का अभ्यास किया।

मेंहदी, रंगोली, चार्ट निर्माण प्रतियोगिता

जिला महिला कार्य प्रमुख निकिता रावल तथा जिला प्रसार प्रमुख दिनेश लुणिया के निर्देशन में प्रतियोगिता सत्र के अंतर्गत मेंहदी, रंगोली,चार्ट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

मेहँदी चित्रकला रंगोली प्रतियोगिताए आयोजित हुई
विजयसिंह माली व पारसमल ने चर्चा सत्र लिए। 
अरविंद परमार, उषा, दुर्गा ने शिविर की 
व्यवस्थाओं को संभाला। समापन समारोह में
भैया बहनों ने अनुभव कथन किए।
  • इस अवसर पर विजय सिंह माली ने दीपावली का महत्व बताते हुए दीपोत्सव आनंदपूर्वक मनाने का आह्वान किया।
योग सीखते बालक

प्रकल्प शिक्षको को कार्य अभ्यास करवाया

सेवाभारती विभाग पूर्णकालिक पारस मल एवं जिला पूर्णकालिक कार्यकर्ता और जिला युवा आयाम प्रमुख लालाराम ने प्रकल्प शिक्षको की एक बैठक लेकर बालसंस्कर केन्द्र चलाने का अभ्यास करवाया। वही प्रार्थना, गीत, भजन का अभ्यास करवाया।

इस अवसर पर भैया बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने संस्कारों का महत्व बताया। शिविर के अंत में सभी को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। सभी ने सामूहिक गोठ का आनंद लिया।

उल्लेखनीय है कि सेवा भारती समिति नर सेवा नारायण सेवा को ध्येय मानकर शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वावलंबन तथा सामाजिक क्षेत्र में सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button