ReligiousShort News
भायंदर 52 जिनालय मे 100 साधु साध्वी के साथ भव्य नगर प्रवेश
भक्तियोगाचार्य पूज्य आचार्य यशोविजय सुरी महाराज साहेब भायंदर 52 जिनालय मे 100 साधु साध्वी के साथ भव्य नगर प्रवेश
भायंदर पशिचम विशाल श्रमण ओर श्रमणी समुदाय के 100 साधु भंगवत ,साध्वी भगवंतो का सोमैया (वरधोङा) भायंदर 90 फीट सिंमधर स्वामी जैन मंदीर से आरम्भ हुआ.
जो पुरे महाराष्ट्र का ऐक मात्र 52 जिनालय मंदीर मे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हजारो की तादात मे भक्तो का समावेश था भाईओ ने सफेद कुर्ता पायजामा पहने हुए थे बहने सीर पर मंगल कलश लिऐ हुऐ थे भायंदर जैन युवक मंङल के ढोल की मधुर ध्वनि के साथ रिम झिम बारीश का आनंद लेते हुऐ पाठशाला के बच्चे एक दो तिन चार जैन धर्म की जय जय कार के नारे लगाते हुए चल रहे थे कई गण मान्य उपस्थित थे ,52 जिनालय प्रागण मे गुरू भंगवतो का प्रवचन हुआ.
Only wanna comment on few general things, The website style and design is perfect, the written content is really excellent : D.