डाईट बगड़ी नगर में हुआ भामाशाह दंपति का सम्मान
बगड़ी नगर 23दिसंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर में प्रधानाचार्य हरिओम हीरागर, विजय सिंह माली व वरिष्ठ व्याख्याता डा भेरा राम प्रजापत के सानिध्य में डाईट द्वारा भामाशाह दंपति घीसु बा घांची व भीखी बाई का सम्मान किया गया।
डाईट स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में अवधेश कुमार ने घीसुबा दंपति के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा शिक्षा जगत में दिए गए दान की जानकारी दी। प्रधानाचार्य हरिओम हीरागर व विजय सिंह माली ने उपस्थित शिक्षकों को घीसुबा दंपति से प्रेरणा लेने व विद्यालय विकास में भी भामाशाहो का सहयोग लेने का अनुरोध किया। हरिओम हीरागर के नेतृत्व में डाईट स्टाफ ने साफा शाल व माला द्वारा भामाशाह दंपति का बाहुमान किया। प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार ने आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन डॉ भेरा राम प्रजापत ने किया। लोकेश कुमार व अनुसूईया के नेतृत्व में डाईट स्टाफ ने व्यवस्था संभाली।इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक राजपुरोहित व कला राम सोलंकी सहित जिले भर के शिक्षक संभागी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि घीसु बा घांची व उनकी धर्मपत्नी भीखी बाई डाईट परिसर में स्थित सरस्वती मंदिर का टीन शेड बनवा रहे हैं।