Education & Career

बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह ने पांच छत पंखे व छः ट्री गार्ड भेंट

  • सादड़ी
  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

स्थानीय श्रीमती तीजोबाई चिमनाजी परिहार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली तथा पार्षद रमेश प्रजापति के सानिध्य में भामाशाह देवाराम घांची -गीता व सोहनलाल -जया घांची ने पांच छत पंखे व छः ट्री गार्ड संस्था प्रधान कसना राम माली को भेंट किए।

WhatsApp Image 2024 07 13 at 13.45.03 1

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा भामाशाह परिवार का अभिनंदन किया।

WhatsApp Image 2024 07 13 at 13.45.03

संस्था प्रधान कसना राम माली ने बताया कि भामाशाह 
परिवार का अभिनंदन करते हुए शहरी संकुल प्रारंभिक 
शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने शिक्षा के महत्व 
पर प्रकाश डाला व भामाशाह के दिए सहयोग की
भूरि भूरि प्रशंसा की। 

पार्षद रमेश प्रजापति ने भी भामाशाह परिवार के सहयोग को प्रेरक बताया। भामाशाह परिवार व पार्षद रमेश प्रजापत के करकमलों से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत वृक्षारोपण कर ट्री गार्ड लगाए गए। भामाशाह परिवार ने भविष्य में भी सहयोग का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर गोपाल सिंह राजपुरोहित, राजबाला राठौड़, वर्षा कंवर ,जीनल सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रवीण प्रजापति ने किया।

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. Great post. I was checking continuously this blog and I am impressed! Extremely helpful info specifically the last part 🙂 I care for such info a lot. I was seeking this particular information for a very long time. Thank you and good luck.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button