News
सेवाभारती बालसंस्कार केन्द्र पर भामाशाहों ने शिक्षण सामग्री भेंट की
फालना के शिवाजी नगर एवं अशोकनगर की सेवा बस्तियों में सेवाभारती समिति द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्र पर भामा शाह हरपाल शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री एवं मिठाईयां वितरण की गई।
प्रकल्प शिक्षक तारा सोनी एवं नीलम सोनी ने बताया कि सेवाभारती समिति द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्र शिवाजी नगर और अशोक नगर में आरएसएस जिला संघ चालक कन्हैया लालजी, प्रबंधन समिति प्रमुख जयरामदास वैष्णव, वित्तीय प्रबंधन समिति जयसिंह गोलेच्छा, विरमराम, लालचंद लोहार, भंवर परिहार एवं प्रकल्प प्रमुख तारा सोनी, निलम सोनी, संस्कार केंद्र पर अध्यनरत भैया बहन एवं अभिभावक उपस्थित रहे।