Short News

मोना महाराज (अजित भारती महाराज) लिलोडा लिलेश्वर महादेव मंदिर समाधि स्थल पर भंडारा व हवन

कोठार

डीके देवासी
रिपोर्टर

डीके देवासी, रिपोर्टर - कोठार 

emailwebsitecall

उपखण्ड बाली क्षेत्र के कोठार में सोमवार को समाधि पर सुख समृद्धि के लिए भंडारे व हवन किया गया भंडारे के आयोजन को लेकर साधु संतो मुख्य अतिथि के रूप में गुरुदेव राज भारतीजी श्री श्री 1008 नरेश नाथजी महाराज श्री श्री 1008 राजूगिरी महाराज सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत शिरकत की (लिलोडा लिलेश्वर महादेव मंदिर) मे समाधी पर शिवलिंग स्थापना की अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल हुए.

ललित देवासी खटाना ने जानकारी में बताया न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी कोठार पर ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया रविवार को सुबह 7 बजे से प्रशादी कार्यक्रम मोना माहराज की समाधि के परिसर में हवन किया सुख-समृद्धि के लिए निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि व भाड़का ,खटाना, चौहान परिवार ने हवन में आहुति डाली हवन बाद भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में आस-पास के गांव के लोगों सहित पूरे कोठार,कुमटीया, बेड़ा, सेंदला ,आस-पास गांव के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।


यह भी पढ़े   वैष्णोदेवी माता मंडल के तत्वावधान में अयोध्या श्रीराम के दर्शनार्थ बाली से 152 लोगों के साथ यात्रा रवाना


 Join Whatsapp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button