Short Newsस्थानीय खबर

समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भंवरलाल आसदेव हिगोला हुए सम्मानित

अंगिरा वंशज विश्वकर्मा पुत्र भामाशाह एवं समाज सेवक भंवरलाल आसदेव पुत्र घेवरचन्द आसदेव हिगोला कला हाल अहमदाबाद को समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहकर उत्कृष्ट कार्य करने पर आल इंडिया मिडिया एसोशिएशन जिला शाखा पाली की और से सम्मानित किये गये।

ऑल इंडिया मीडिया एसोशिएशन पाली जिला अध्यक्ष घेवरचन्द आर्य महामंत्री पुनमचन्द वैष्णव एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश भाटी द्वारा आसदेव का स्वागत पट्टीका से स्वागत कर साफा बंधवाकर माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मान किया गया। पश्चात तीनों पदाधिकारियों द्वारा अभिनन्दन पत्र भेंट कर आपके दीर्घायु की मंगलकामना की गई।

महामंत्री पुनमचन्द वैष्णव ने बताया कि अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, समाज सेवी ओमप्रकाश कुलरीयां, श्री विश्वकर्मा जांगिड़़ समाज सेवा समिति कोषाध्यक्ष पारसमल बूढल की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित एक कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया। ज्ञातव्य रहे की भंवरलाल आसदेव श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली, दिव्यांग सेवा समिति पाली एवं आल इंडिया मिडिया एसोशिएशन जैसी संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा के क्षेत्र मे सामाजिक सर्वहितकारी अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं।


यह भी पढ़े   स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन के लिए बायोमेडिकल मशीनों का उचित रखरखाव जरुरी: MD RMSCL


 

Back to top button