Short News
आदेश्वर जिनालय और रूद्रवीर्य मंदीर के संस्थापक भरत मीठा लाल जैन रत्न पुरूस्कार से सम्मानित
आदेश्वर जिनालय और रूद्रवीर्य मंदीर के संस्थापक भरत मीठा लाल जैन के 62 वे जन्म दिन पर लुनीया टाईम्स की ओर से हादिॅक बधाई और शुभकामनाएँ दी गई।
भाईन्दर- आदेश्वर जिनालय के संस्थापक और सुप्रसिद्ध भवन निर्माता मिलन स्वाभावी और हसमुखचेहरे भरत मीठालाल जैन आपके द्वारा मीरा -भाईन्दर शहर के विकास, सामाजिक शैक्षणिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्य सामाजिक सेवा से जुड़े गतिविधियों में दिए जा रहे सराहनीय योगदान शहर में पेयजल लाने में आपकी एतिहासिक भूमिका को देखते हुए हमारी संस्था की ओर से मिरा भाईन्दर में रत्न पुरूस्कार प्रदान किया गया।
I truly prize your work, Great post.