श्री भाईंदर स्टेनलेस स्टील मैंन्युफैक्चर्स एन्ड ट्रेडर्स एशोसिएशन का चुनाव हुआ सम्पन्न
रिपोर्ट – विक्रम बी राठौड़, बाली-मुंबई
विश्व सबसे बङा स्टील बाजार जहा पर हर वस्तु बनती है छोटी से छोटी बङी से बङी स्टील की मीरा भाईंदर के स्टील उद्योग क़ो बढ़वा देने एवं व्यापारियों के हितो की रक्षा करने वाली श्री भाईंदर स्टेनलेस स्टील मैंन्युफैक्चर्स एन्ड ट्रेडर्स एशोसिएशन का तीन वर्षीय चुनाव सम्पन्न हुआ.
इस बार कार्यकारिणी मे चेयरमैन के रूप मे एक बार पुनः राजेंद्र चांदमल मित्तल क़ो जिम्मेदारी दी गयी तो वाइस चेयरमैन के रूप मे हंसु कुमार पाण्डेय,प्रेसिडेंट हितेन भाई गडा,वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण भाई संघवी,भोपसिँह राजपूत,सचिव सुभाष भाई शाह,संयुक्त सचिव हेमचंद करानी,नितिन शाह,कोषाध्यक्ष के रूप मे नरेश अग्रवाल, उपकोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल,कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे योगेश शाह,नरेंद्र मोदी,बृजेश संघवी,जसवंत लाल शाह,नरेश मेहता, जयेश दोषी,सुरेश जैन, विक्रम सिँह राठौड़,अरविंद जैन,हिरेन शाह,धवल शाह, अमित नागड़ा,जयेश छेड़ा बजरंग अग्रवाल,राजेंद्र चौधरी मनोनीत हुये, निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया चुनाव अधिकारी धीरज बरैया की देख रेख मे सम्पन्न हुआ. निर्वाचित श्री भाईंदर स्टेनलेस स्टील मैंन्युफैक्चर्स एन्ड ट्रेडर्स एशोसिएशन की कार्यकारिणी का सभी व्यापारी भाईयो ने अभिनन्दन सत्कार किया है.