उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के विशाल रोड़ शो से भाजपा मय हुआ भीलवाड़ा
भीलवाड़ा
लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के पक्ष में एक विशाल रोड़ शो का आयोजन कर भीलवाड़ा की फिजा को भाजपा मय बना दिया। रोड़ शो में जन सैलाब उमड़ पड़ा।
विशाल रोड़ शॉ प्रातः 10 बजे सांगानेरी गेट स्थित दुधाधारी मंदिर से शुरू होकर बड़ा मंदिर, महाराणा टॉकीज, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए स्टेशन पर अम्बेडकर सर्किल पर समाप्त हुआ। जहाँ उन्होंने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और कहा कि विपक्ष के पास ना कोई ऐजेण्डा है और ना ही कोई विशन, नीति, ना ही नियत है। विकास की गारण्टी मोदी जी दे रहे है और उनका संकल्प है भाजपा को उच्चे स्तर तक ले जायेगंे। पिछले 10 वर्षों से केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाऐं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंची है। मोदी जी ने हर आम आदमी के मन में जगह बना दी है। इतिहास रचने के साथ दामोदर अग्रवाल बड़े बहुमत से संसद पहुंचेगें। रोड़ शॉ के दौरान भीलवाड़ा की जनता पलक पावड़े बिछाकर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल का स्वागत किया। स्वागत की कड़ी सांगानेर गेट से शुरू होकर स्टेशन तक अनवरत् रही। भीलवाड़ा शहर की सड़के फूल-पत्तियोंसे सरोबार हो गई। जगह-जगह भीलवाड़ा वासियों ने आतिशबाजी कर स्वागत किया। रोड़ शो के दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रोड़ शो के दौरान सांसद सुभाष बहेड़िया, जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, विधायक अशोक कोठारी, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा रोड़ शो में साथ रहे। इस दौरान सभापति राकेश पाठक, भाजपा नेता रामपाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, लादूलाल तेली, प्रेमस्वरूप गर्ग, नन्दलाल गुर्जर, कैलाश सुवालका, मण्डल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, पीयूष डाड, घनश्याम सिंगीवाल, अनिल जादोन, एडवोकेट राजेन्द्र कचौलिया, गोवर्धन सिंह कटार, कल्पेश चौधरी, रामानुज सारस्वत, पंकज लोहिया, नन्दकिशोर बैरवा, श्याम चाण्डक, रामेश्वर काबरा, मुकेश अग्रवाल, एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़, रमेश सिन्धी, पूरण डीडवानियां, राकेश कसेरा, गौतम शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े चैत्री ओली की भव्य आराधना का कार्यक्रम आयोजित
One Comment