माली जाति छात्रावास में भोजनशाला की भूमि पूजन एवं नींव का कार्यक्रम आयोजित
Bhoomi pujan and foundation stone laying ceremony of food hall organized in Mali caste hostel.
माली जाति शिक्षा प्रचारक संघ फालना के मंत्री एडवोकेट बाबु लाल माली ने बताया कि फालना में माली समाज के छात्रावास की भूमि पर समाज के छात्रों की भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए संस्था की कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव पारित कर एक विशाल भोजनशाला के निर्माण का निर्णय लिया गया था जिसके अनुशरण में आज संस्था प्रधान अमृत परिहार के कर कमलों द्वारा एवं खीमेल के देव दरबार के सन्त योगी श्री सुरज नाथ जी के आशीर्वाद से भोजनशाला की नींव एवं भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भोजनशाला का निर्माण समाज के दानदाताओ के सहयोग से किया जाएगा जिसकी लागत करीबन 30 लाख आएगी। इस अवसर पर संस्था प्रधान अमृत परिहार, उप प्रधान बाबु लाल पावा, महात्मा फुले के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्था के संरक्षक मोती लाल सांखला, मंत्री एडवोकेट बाबु लाल माली, कोषाध्यक्ष केसाराम गोयल,संगठन मंत्री नेमाराम खुडाला, संरक्षक खीमाराम गहलोत श्रीसेला, संगठन मंत्री मोहन लाल सोलंकी कोसेलाव ,आडिटर बाबु लाल परिहार, संरक्षक मोहनलाल सोलंकी लाटाडा, मांगी लाल घाणेराव, माली समाज गोडवाड के अध्यक्ष एवं संस्था के संरक्षक कालुराम परिहार, मांगी लाल खीमाडा, चम्पा लाल सुमेरपुर,पोकर लाल खुडाला सहित छात्र एवं सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े – माली समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्कृष क्लासेस के फाउंडर डॉ निर्मल गेहलोत ने की शिरकत
obviously like your web site but you need to check the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I to find it very bothersome to tell the truth nevertheless I?¦ll definitely come again again.
Absolutely indited articles, regards for information. “The earth was made round so we would not see too far down the road.” by Karen Blixen.