BIG BREAKING: सादड़ी थाना क्षेत्र में फंदे पर लटकते मिले युवक युवती, पुलिस पहुंची घटनास्थल पर, नहीं हुई शिनाख्त
हितेश देवड़ा
पाली जिले के बाली उपखण्ड के मुंडारा के निकट मोरखा-सिन्दरली नदी के पास बेरा नोकरा के पास कमरे में युवक-युवती के शव फांसी के फंदे पर लटकते मिले। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची सादड़ी पुलिस और मामले की जांच के साथ शिनाख्ती के प्रयास तेज कर दिए है।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रातः मोरखा ग्राम के लालसिंह चंपावत बेरा नोकरा स्थित दुकान खोलने को आए।तब दुकान से कुछ दूरी पर बेरा नोकरा में बने पक्के कमरे का दरवाजा खुला होने पर देखने गए।तब रस्सी से अज्ञात एक युवक-युवती लटकते हुए पाए गए। दोनों की उम्र करीब 15 से 20 वर्ष की बताई जा रही है। चंपावत ने घटना की जानकारी सादड़ी पुलिस को दी। दोनों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। मोके पर पुलिस दल के अलावा ईगल रेस्क्यू टीम के जितेन्द्रसिंह राठौड़ भी मौजूद हैं। अज्ञात युवक-युवती के शिनाख्त के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं।