Crime NewsShort News
ढोला में डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार रामलाल मेघवाल की मौत

[box type=”note” align=”” class=”” width=””]रिपोर्ट – उमाराम चाणौद [/box]
बुधवार रात को ढोला गांव में डिवाइडर से टकराकर मोटरसाईकिल सवार युवक की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई. ग्रामीणों का मानना है की मृतक राम लाल मेघवाल (मार्बल मिस्त्री) की L&T कंपनी की लापरवाही की वजह से मृत्यु हो गयी है. जिस पर ग्रामीण कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है.
ग्रामीणो ने बताया की कल रात 9:00 बजे रामलाल पुत्र घेवराम मेघवाल खेत से घर लौट रहा था रात में लाईट नहीं होने के कारण बाइक डिवाइडर से टकराई और मोके पर मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया जब तक प्रशासन और कम्पनी के द्वारा उचित मुहावजा नहीं मिलता है तब तक उसका दाह संस्कार नहीं करेंगे।
