शाहपुरा न्यूजShort News
तसव्वरिया खुर्द में मूक पक्षियों के लिए बांधा परिंडा
शाहपुरा
भारतीय जनता पार्टी युवा कार्यकर्ता सोशल मीडिया सदस्य तेजपाल बंजारा के नेतृत्व में गर्मी के मौसम में भारत विकास परिषद के द्वारा जो अभियान चल रहा है.
उसके अंतर्गत पक्षियों के लिए परिंदा गांव तस्वारिया खुर्द पर पीपल के पेड़ पर बांधा गया और उसमें पानी डालने की जिम्मेदारी तेजपाल बंजारा के जिमें रखी गई गर्मी के मौसम में पानी की कमी के कारण बहुत से पक्षी असमय काल के ग्रास बन जाते हैं उन्हें बचाने के तहत परिंडे बांधे गए परिंडे बांधने के कारण उसमें पक्षी पानी पीते हैं और इस गर्मी के भयंकर मौसम में अपनी जान बचा लेते हैं इस तेजपाल बंजारा रायसिंह बंजारा भैरू बंजारा महावीर बंजारा ग्रामवासियो आदि गण रहे मौजूद।
Loading ...