सादड़ी| सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक सादड़ी के छात्रों ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर नगर में घोष के साथ निकाला पथ संचलन
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहरलाल सोलंकी ने बताया की मंगलवार को विद्या भारती शिक्षा संस्थान जोधपुर तथा आदर्श शिक्षा संस्थान बाली के द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक सादड़ी द्वारा नगर में सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर पथसंचलन निकाला गया।
पथ संचलन का वीडियो देखे
प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी के निर्देशन में शक्ति माता मंदिर के प्रांगण से संचलन प्रारंभ हुआ. भैराराम, श्रीमती विद्या, प्रवीण कुमार, प्रकाश चौहान, रमेशजाट, दूदाराम, उमराव राठौड, इन्द्रा दल प्रभारी, सूरजसिंह, लारा सारिका, श्रवण अग्रेसरों व कल्पेशचौहान घोष प्रमुख ने प्रमुख भूमिका निभाई। संचलन में 200 भैया बहनों ने भाग लिया।
घोष की लाल के साथ आखरिया चौराहा, परशुराम महादेव पुराना मंदिर, मुख्य बाजार, बस स्टैंड से होते हुए पुराना रणकपुर रोड सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक में जाकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्रांतिकारी नेताजी ने देश की स्वतंत्रता के आंदोलन में जो भूमिका निभाई, उन्होंने कहा की भारत की आजादी में बोस की भूमिका कभी भुलाई नहीं जा सकती। उन्होंने बालकों को प्रेरणा देते हुए कहा कि ऐसे ही महापुरुषों के बलिदान के स्वरूप हमें यह आजादी मिली है। इस आजादी को हमें अक्षुण्ण बनाए रखना है. हमें भी उनके बलिदान को भूलना नहीं है और हमें भारत को समर्थ भारत सक्षम भारत बनाने के लिए जुटना है। अपने जीवन में उनकी प्रेरणा को धारण कर, उनके बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है.
अंत में सभी बालकों को मिष्ठान वितरण किया। बाजार में अभिभावकों व्यापारी बंधुओ समिति कार्यकर्ताओं ने संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व्यवस्थापक नारायण लोहार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अच्छा