Short News
वार्ड वासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्षद रमेश प्रजापत का जन्मदिन
- सादड़ी
नगरपालिका क्षेत्र सादड़ी के वार्ड नं 24 के पार्षद रमेश प्रजापत के जन्म दिवस के अवसर पर वार्ड वासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं परिवार मित्र गणों सहित रमेश प्रजापत का केक काटकर जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया.
इसके पूर्व दिन में वार्ड पार्षद ने बायोसा एवं देवाधिदेव महादेव के दर्शन कर अपने स्वास्थ्य के लिए मंगलकामनाएं की एवं पूर्ण दिन जन्म दिवस की बधाईयां का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से मिलती रही जन्म दिवस के इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा, पूर्व चेयरमैन शंकरलाल भाटी,पार्षद वसीम नागौरी,फुलचंद प्रजापत, हितेश लुहार, कमलेश,रमेश कपुकरा,गौरव,मदन,किशन,उपस्थिति रही.
This web site is really a walk-through for all of the info you wanted about this and didn’t know who to ask. Glimpse here, and you’ll definitely discover it.