स्थानीय खबरNewsShort News

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राईका ने लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में जुड़वाए नवमतदाता

भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद नारायण राईका ने अपने वार्ड के वंचित वोटर एवं नवमतदाताओ की सुचना संग्रह कर चुनाव आयोग द्वारा आयोजित शिविर में सेवारत बीएलओ के द्वारा सभी नामो को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सम्मलित करने हेतु आवेदन करवाया है.


दरहसल सादडी नगर के रणकपुर रोड स्थित
विद्यालय में बूथ संख्या 158 व 159 वोटर 
लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिये चुनाव आयोग 
द्वारा शिविर आयोजित किया गया था।

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष व पार्षद नारायण राईका ने कहा कि लोकसभा चुनावों में वयस्क व्यक्ति अधिकाधिक राष्ट्रहित में मतदान करवाने के लिये वार्ड के नवमतदाताओ को सूचना करके नाम जुड़वाने का आह्वान किया व सबको सूचना करके शिविर में बुलवाया।

इस दौरान पार्षद नारायण राईका, BLO सुपरवाइजर कन्हैयालाल माली, BLO लखमाराम मेघवाल एवं कई नवमतदाता उपस्थित रहे।

JOIN OUR GROUP

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button