भाकियू बलराज ने एक सप्ताह में समाधान की मांग कर ईओ को सौंपा ज्ञापन
तालग्राम रोड से संत निरंकारी भवन तक किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग

- कन्नौज
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका पहुंचे संगठन ने तालग्राम रोड से संत निरंकारी भवन तक किए गए।
अतिक्रमण को हटाए जाने तथा 100 मीटर कच्चे पड़े रास्ते को बनवाए जाने की मांग करते हुए पालिका ईओ सुनील कुमार को ज्ञापन सौंप एक सप्ताह में समस्या का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ज्ञापन में कहां गया है कि वार्ड नंबर 2 पटेल नगर बहबलपुर में तालग्राम रोड से लेकर संत निरंकारी आश्रम तक लोगों ने रोड पर जानवर बांध रखे हैं, गाड़ियां खड़ी कर रखी हैं और खूंटे गाड़ कर अतिक्रमण फैला रखा है। इस आम रास्ते से लोगों को निकालने बैठने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उस अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाए जाने तथा तालग्राम रोड से 100 मीटर तक कच्चा रास्ता है।
उसका जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने की मांग करते हुए संगठन ने नगर पालिका ईओ सुनील कुमार को ज्ञापन सौंप कर 7 दिन में समस्या के समाधान न होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री इंजीनियर सौरव यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा अभिषेक यादव, प्रदेश सचिव राजन यादव, मंडल मीडिया प्रभारी कौशल यादव, जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा, जिला संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह, जिला महासचिव जयप्रकाश सिंह, जयचंद यादव, प्रेमचंद यादव व जुगल किशोर सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
An fascinating discussion is price comment. I feel that it is best to write more on this matter, it won’t be a taboo subject however typically persons are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers