मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जबरासर में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम संपन्न
नोहर आज हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पंचायत समिति नोहर द्वारा ग्राम पंचायत जबरासर में ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें अतिथि के रूप में भारत माता आश्रम के महन्त रामनाथ अवधूत ,बाबा अमर नाथ डेरे के महन्त पंचम नाथ ,महन्त गोपालनाथ,पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील, ए डी एम गोपाल लाल स्वर्णकार ,एस डी एम पंकज गढ़वाल , वीडीओ वीर सिंह , सरपंच राजबाला सोनी थे।इस अवसर पर अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया राजकीय उ मा विद्यालय के बालकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसके बाद सभी ने ग्राम की श्मसान भूमि में सामूहिक वृक्षारोपण किया ।
इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र मिश्रा ,पुरषोत्तम शर्मा , प्रधानाचार्य अमरचंद जोशी , जे ई एन प्रदीप स्वामी ए ई एन प्रदीप कुमार सुरेश सोनी ,महेश सोनी ,राजू सरावगी राधेश्याम शर्मा मुकेश सिंह राठौड़, रामानंद शर्मा बाबूलाल पारीक , राजेन्द्र सिंह शेखावत , हरिराम धायल , शीशपाल सहारण एवम बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवम ग्रामवासी उपस्थित थे।मंच संचालन च्यानमल ढाका ने किया।