NewsShort News
दिगंबर जैन युवा फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
Blood donation camp organized by Digambar Jain Youth Foundation
श्री मिरा भाईंदर दिगंबर जैन युवा फाउंडेशन द्वारा पिछले १८ वर्षों से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देव वाटिका हॉल भाईंदर पश्चिम में “रक्तदान शिबिर” का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मा. आमदार नरेन्द्र मेहता के साथ उपस्थित रहकर सभी आयोजकों व रक्तदाताओं को शुभकामनाएं, ख़ूब ख़ूब अनुमोदना व आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं।
पूर्व नगरसेवक भगवती शर्मा व सुनीता जैन भी उपस्थित रहे
I got what you intend, appreciate it for posting.Woh I am delighted to find this website through google.