टोपरियाँ में रक्तदान शिविर का आयोजन
नोहर निकटवर्ती गाँव टोपरियाँ पंचायत भवन में गहलोत परिवार द्वारा जीवांशी पुत्री सत्यदेव गहलोत के प्रथम जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसका देवप्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलन कर मंत्रोच्चार द्वारा विधिवत शुभारंभ भारत माता आश्रम के महन्त योगी रामनाथ अवधूत द्वारा किया गया।
शिविर में भटनेर ब्लड सेन्टर हनुमानगढ़ की टीम द्वारा 126 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के तहसील संयोजक महेश सोनी, युवा भाजपा नेता देवी लाल सहारण ,नत्थू राम सोनी , साहबराम सहारण ,ओम प्रकाश गहलोत धर्मपाल सिधु ,सोनुपुरी गोस्वामी ,अशोक सहू ,सत्यवान गहलोत ,प्रहलाद पुरी ,पवन बाकोलिया सूर्यप्रकाश सहारण पालाराम ,पृथ्वीराज एवम बड़ी संख्या में अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए एवम वाटर कैंपर का उपहार प्रदान किया गया।