Newsस्थानीय खबर
सेवाभारती की प्रेरणा से फालना में रक्तदान शिविर आयोजित
Blood donation camp organized in Falna under the inspiration of Sevabharati
फालना
सेवा भारती की प्रेरणा से श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली एवम महावीर इंटरनेशनल फालना के सयुक्त तत्वावधान में एसपीयू स्कूल फालना में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।
आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत महामंडलेश्वर संतोष दास जी महाराज, अरुण चौधरी, रामकिशोर गोयल फालना, न पा अध्यक्ष ललिता कुमारी, विहिप जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत ने वैष्णोदेवी माता एवम महावीर स्वामी भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम में लोकमत परिष्कार निमित नरेन्द्र परमार ने उपस्थित सदस्य बंधुओ को लोकतंत्र उत्सव 26 अप्रैल को राष्ट्र हित मतदान करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। वही रक्तदान शिविर में 3 महिलाओं सहित 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में शैलेश बोहरा, वना राम जनवा, संदीप गोलेचा, गिरीश अग्रवाल, रतनपुरी, साहिल जैन, अंकित राठौड़ , अमित देवगन महिपाल परमार, गर्व अग्रवाल, जैनम सोलंकी, दिलीप जानी, खीमसिंह, विनोद शर्मा, विशाल डांगी, शैतान पूरी, अमित मेहता एवम माता दी सदस्य बंधुओ का सहयोग रहा।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Loading ...
यह भी पढ़े