
टुंडी
टुंडी झामुमो प्रखंड कमिटि के तत्वावधान में आज शनिवार को भुरसाबांक स्थित पेमिया ऋषिकेश इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से हर बूथों में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की बढ़त को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज के बैठक में संगठन सचिव फूलचंद किस्कू ने आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा लगातार बीस वर्षों से जनता के हित में किए गए कार्यों को प्रखंड के हर पंचायतों में मतदाताओं को समझाने का जिम्मेवारी प्रत्येक पंचायत अध्यक्षों को दिया गया।
बताया जाता है कि मथुरा प्रसाद महतो किसी परिचय का मोहताज नहीं इनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए मतदाता अपना मत देने का काम करें। देखा जाए तो पूरे झारखंड राज्य में टुंडी जैसे प्रखंड में विकास कार्य सबसे अधिक हुआ है ऐसे में टुंडी से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को सौ प्रतिशत मत मिलना चाहिए। आगे श्री किस्कू ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए कल रविवार से प्रत्येक पंचायतों में झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा घूम घूमकर झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से करने का काम करेंगे।
आज के कार्यकर्ता सम्मेलन का अध्यक्षता जिला संगठन सचिव फूलचंद किस्कू के द्वारा किया गया तथा संचालन जिला प्रवक्ता कामेश्वर सिंह चौधरी ने किया धन्यवाद ज्ञापन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की द्वारा संपन्न हुआ। मौके पर अजीमुद्दीन अंसारी, अब्दुल रशीद अंसारी,अकरम हुसैन, इम्तियाज हुसैन, संतूलाल किस्कू, बबलू रजवार, मोनिका देवी, रामेश्वर बास्की, श्रवण टुडू समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
READ ALSO “बोलते रंग” मानवीय भावनाओं एवं संवेदनाओं का बेहतरीन प्रदर्शन: प्रमुख शासन सचिव
JOIN WHATSAPP GROUP

I visited a lot of website but I believe this one contains something special in it in it
I was very pleased to find this web-site.I wanted to thanks for your time for this wonderful read!! I definitely enjoying every little bit of it and I have you bookmarked to check out new stuff you blog post.
Appreciate it for helping out, excellent information. “You must do the things you think you cannot do.” by Eleanor Roosevelt.