बूटीवास / रायपुर
झुंठा ब्यावर / रायपुर -बूटीवास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूटीवास के विद्यार्थी दिनेश गुर्जर ने विज्ञान वर्ग में 90.40% अंक हासिल करके विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया व विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
संस्था प्रधान श्रीमती सरस्वती वर्मा ने बताया कि दिनेश गुर्जर बहुत ही होशियार विद्यार्थी है जिन्होंने हिंदी में 90, इंग्लिश में 71, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 97, बायोलॉजी में 100, अंक हासिल किया यह जानकारी हनुमान सीरवी (शारीरिक शिक्षक) ने दी!