बनास नदी पर 7 करोड़ 70 लाख पुल निर्माण की बजट में घोषणा हुई
किवरली और पांडुरी के मध्य बनास नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति विधायक समाराम गरासिया ने करवाई
- सरूपगंज, सिरोही
- माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरूपगंज कस्बे के समीपवर्ती किवरली ग्राम पंचायत के किवरली और पांडुरी के मध्य नदी पर 7 करोड़ 70 लाख की राशि से पुल निर्माण की बजट घोषणा करवाने पर किवरली गांव वासियों व भाजपाइयों ने पिंडवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया के निवास स्थान वरली गांव जा कर सम्मान किया।
जिला मंत्री व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भुवनेश राजपुरोहित के अनुसार किवरली और आस पास के ग्रामवासी बनास सुकली नदी पर पुल निर्माण की मांग दशकों से उठा रहे थे जो इस बार विधायक समाराम गरासिया की पहल पर बजट में घोषणा हुई जिस पर किवरली ,पांडूरी सहित आस पास के गाववासियो के लिए आने जाने का मार्ग सुलभ होगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवम विधायक समाराम गरासिया का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर भाखर भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री मोहन पुरोहित वरिष्ठ भाजपाई मीठालालजी प्रजापत, सेवानिवर्त सीबीईओ भोपाल पुरोहित भाखर मीडिया प्रभारी जितेंद्रजी परमार, देवीलाल प्रजापत, भुराराम कलबी जितेंद्रसिंह पवार, प्रेमाराम चौधरी, देवीलाल पुरोहित, कीकाराम देवासी उपस्थित रहे गांव वासियों ने विधायक समारामजी गरासिया को किवरली आने का निमंत्रण दिया ताकि उनका गांव की ओर से भी सम्मान किया जाए साथ ही किवरली को बत्तीसा बांध परियोजना से जोड़ने का बाते कई। विधायक ने गांव की फ्लोराइड समस्या समाधान का आश्वासन भी दिया।