मीरा भायंदर मे वसूला जा रहा अग्रेजो का लगाया हुआ टेक्स
मीरा भायंदर अंग्रेज चले गये लेकीन उनका लगाया हुआ टेक्स आज भी वसूला जा रहा हे ईसके विरोध मे सभी शहर के सभी नेता ऐक हो गये है.
यह मामला आजादी के पहले का है मीरा भायंदर मे खाङी का खारा पानी खेतो मे धुस जाता था किसानो की फसल बरबाद हो जाती थी खारे पानी को रोकने के लिऐ तत्कालीन अग्रेजी सरकार ने बाध बनवाया गया रामचंद्र लक्ष्मण को 999 साल के लिए ऊकत बाध के ऐवज मे फसल की ऊपज का 1/3 हिससा कर के रूप वसुलने का अधिकार दिया आजादी के बाद कई मालीकाना हक से होते हुऐ रह अधिकार इस्टेट ईनवेसट कम्पनी के पास आ गया था तभी से यह लगान लग रहा है ईस्टेट इन्वेस्टमेंट का मुद्दा की बार महाराष्ट्र विधान सभा मे ऊठाया गया है राजस्व मंत्री राधाकृष्णन विशेष पाटिल ने इनके जाच के आदेश भी दे चुके है हाल ही मे यह मुद्दा नाना पटोले कांग्रेस प्रदेशाधयक्ष ने भी ऊठाया था. ऐन, सी, पी, के अंकूश मालूसरे ने पहले भी विरोध प्रदर्शन कर चुके थे.
2014 मे तत्कालीन कोकण आयुक्त ने इस्टेट ईनवेसटमेट के अधिकार को गेर कानूनी बताते हुए रद्द कर दिया था लेकीन न्यायलय ने ऊस पर इस्टेट दे दिया तभी से यह मामला न्यायलय मे विचाराधीन है अब तक हजारो करोङ रूपये की वसुली हो चुकी है शिव सैना के विक्रम प्रताप सिह ने बताया है की मीरा भायंदर मे किसी भी खाली जमीन पर , पुननिर्माण , ङिमङ कनवेश, का काम करना है तो ऐन ओ सी के लिए 250 से 500 रू प्रति वर्ग फुट के हिसाब से इस्टेट ईनवेसटमेट को कर चुकाना पङ रहा तब जाकर ऐन ओ सी मिलती है नरेद्र मेहता भाजपा ने जन प्रतिनिधि पर अनदेखी का आरोप लगाया है इसे हटाने मे पहल की थी , नगर सेवक रोहित सुवॅणा कहते है पुरा मामला राजनीतिक इच्छा शक्ती के अभाव का है अंग्रेज चले गये पर लगान लगाकर गये जो आज मीरा भायंदर की जनता को भुगतना पङ रहा है ईस्ट ईङीया कंमपनी ने आज तक कुछ भी नही किया है अब विरोध प्रदर्शन चालु हो गया है.
यह भी पढ़े – संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने लोकसभा चुनाव तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों से की चर्चा
लोकसभा चुनाव-2024 सामान्य पर्यवेक्षकों ने किया नियंत्रण कक्षों का निरीक्षण
संभागीय आयुक्त के निर्देश पर राजकीय कार्यालयों में एक साथ निरीक्षण के लिए पहुंची गठित टीमें
संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभासिह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं के लिये दिए निर्देश
सादड़ी: महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बड़े बास में सेवाभारती सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन