सिरोही में आयोजित प्रतियोगिता में बाली के भैया करण प्रजापत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
विद्याभारती के द्वारा संचालित विद्यालय के प्रांत स्तरीय प्रतियोगिताए सिरोही में आयोजित हुई, प्रतियोगिता के अंतगर्त पत्रवाचन किशोर वर्ग में बाली के भैया करण प्रजापत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है.
बाली विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षा संस्थान, बाली संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाली के दसवीं कक्षा के छात्र करण प्रजापत ने विज्ञान पत्र वाचन किशोर वर्ग प्रतियोगिता में प्रांत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रभारी रमेश चौधरी ने बताया की आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सिरोही में दिनांक 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय विद्या मंदिर के छात्र करण प्रजापत ने विद्यालय, संकुल, जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करके प्रांत में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्था प्रधान मनोहर रावल ने छात्र को दिनांक 29 से 31 अक्टूबर भीलवाड़ा में क्षेत्र स्तर की प्रतियोगिता हेतु शुभकामना दी। छात्र के प्रथम स्थान प्राप्त करने समस्त स्टॉफ व प्रबंध समिति सदस्यों व अभिभावकों द्वारा छात्र को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गई।
There are some fascinating points in time on this article however I don’t know if I see all of them middle to heart. There may be some validity but I will take hold opinion until I look into it further. Good article , thanks and we wish extra! Added to FeedBurner as properly